
सूरजपुर । छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की नृशंस हत्या के मामले में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी को पद से हटा दिया गया है। छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के प्रभारी आकाश चौधरी ने आदेश जारी कर चंद्रकांत चौधरी को उनके पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया है।
पुलिस ने इस अपराध में चंद्रकांत चौधरी को भी आरोपी बनाया है। सूरजपुर में प्रधान आरक्षक की पत्नी और उसके चार साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए चंद्रकांत चौधरी को जिला अध्यक्ष एन.एस.यू.आई सूरजपुर को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त किया गया है।