
दुर्ग । चिराग पासवान समर्थक लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश महासचिव लोजपा नेता मुकेश वर्मा ने स्व वीरा सिंह मल्टीस्पेशलिस्ट हास्पीटल को सन् 2024 में फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के द्वारा डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह ( छोटू जी) को दिये गये सम्मान पर बधाई देते हुए बताया कि दुर्ग जिले में बड़े से बड़े हॉस्पीटल वर्षों से संचालित है कई चिकित्सक की वजह से चिकित्सकों पर आम जनता का विश्वास कम होता जा रहा है ऐसे मैं एसएसबी हॉस्पीटल को सम्मानित होने पर अतिगर्व महसूस हो रहा है वर्मा ने कहा कि स्वास्थय क्षेत्र में उन संस्थाओ को जो समाज में उत्कृष्ठ योगदान दिया हो एवं स्वास्थय सेवा में उत्कृष्ठता हेतु धनवंतरी सम्मान दिया जाता है इस वर्ष आईबीसी 24 के द्वारा रायपुर में आयोजित धनवंतरी सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध उधोगपति व सर्वहारा समाज के हितैषी समाजसेवी स्व दलबीर सिंह वीरा जी के नाम पर उनके पुत्र इंद्रजीत सिंह छोटू जी के द्वारा भिलाई पावर हाउस जीई रोड में एसएसबी हॉस्पीटल का शुभारंभ सन् 2022 में किया उनकी सोच थी कि जनता को सस्ती दरों में गुणवत्ता पूर्वक ईलाज कर आने वाले रोगियों को बेहतरीन सुविधा प्रदान करें और ऐसा ही एसएसबी हॉस्पीटल के डाक्टरों ने पूरी ईमानदारी सेवा भाव से कड़ी मेहनत करने का नतीजा है कि आज एसएसबी हॉस्पीटल को धनवंतरी सम्मान से सम्मानित किया गया स्व वीरा सिंह जी का सपना हुआ साकार वरिष्ठ श्रमिक नेता समाजसेवी प्रभुनाथ मिश्रा जी ने दी बधाई