
भिलाई। युवा कांग्रेस ने बालोद बाजार आगजनी मामले में निर्दोष लोगों के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में पोस्ट कार्ड अभियान चलाया। इस दौरान राज्यपाल और राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखकर युवा कांग्रेस और NSUI के कार्यकर्ता देवेंद्र यादव की रिहाई की मांग की गई।
युवा कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही देवेंद्र यादव की रिहाई नहीं होती है, तो वे मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के निवास का घेराव करेंगे।
इस अभियान में जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष विभोर दुर्गकर, भिलाई नगर अध्यक्ष अर्जुन शर्मा, वैशाली नगर अध्यक्ष पलाश लिमेष, प्रदेश सचिव सीखा रॉय, जिला उपाध्यक्ष सोएब, जिला उपाध्यक्ष खिलेश, जिला महासचिव प्रिंस शेरगिल, जिला महासचिव भास्कर, जिला महासचिव सतनाम सिंह, जिला महासचिव एकांत साहू, जिला महासचिव शुभम सिंह, जिला महासचिव राज, जिला महासचिव अफ़ज़ल, जिला सचिव आर्यन बेग, जिला सचिव सोनू, संजीव यादव, आकाश यादव, शोहेल, शुभम वर्मा, पिंटू, शशिकांत, इरफ़ान खान, श्रवण मांझी, अर्जुन यादव, अंकुश सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।