
भिलाई । इस्पात नगर विकास कल्याण समिति द्वारा आज दिनांक 8/9/24 दिन रविवार को प्रदेश के लोकप्रिय उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी द्वारा इस्पात नगर के भक्त माता कर्मा मां के मूर्ति के अनावरण समारोह में शामिल हुवे और रिसाली के विभिन्न विकास कल्याण कार्य हेतु 14 करोड़ की सौगात प्रदान किया इस अवसर पर इस्पात नगर विकास कल्याण समिति द्वारा श्री राम लला की प्रतिमा माननीय उप मुख्यमंत्री जी को भेट किया इस दौरान सांसद श्री विजय बघेल,दुर्ग ग्रामीण विधायक श्री ललित चंद्राकर , सांसद प्रतिनिधि पप्पू दीपक चंद्राकर, उपस्थित थे प्रतिमा भेट करने वाले मे छाया पार्षद ममता राव, पूर्व जिला बीजेपी मंत्री रमेश शर्मा, राकेश शुक्ला, राजेंद्र सिंह, नंदकिशोर सिंह, धनजय चतुर्वेदी, भानो जी राव, कल्पना स्वामी, छाया बाग, सरोज गोंडालिया, प्रेम लता गोटिया, संध्या मंडलोई, गीता मिश्रा, जसपाल सिंह, तरसेम कौर, कंचन सिंह, देव कुमार देशमुख, अमर शितोले, इरफान सोधकी, महेश्वर सिंह, सचिन गोस्वामी, ममता साहू, कल्पना बोस, जी सुकन्या, सरला सिंह, सरोज दुबे, प्रदीप सिंह, अनिल ठाकुर ने माननीय श्री अरूण साव जी को पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया और श्री राम लला जी की प्रतिमा भेट किया