इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर युवती को ब्लैकमेल करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार!

कांकेर। कोतवाली पुलिस ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर युवती को ब्लैकमेल करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। तीन-चार माह पहले इंस्टाग्राम पर कांकेर निवासी 20 साल की युवती की रायपुर के बीरगाँव निवासी 19 साल के शुभम बंजारे से जान-पहचान होने के बाद बातचीत के दौरान युवक ने उसका आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करने लगा।

विवरण:

युवती ने इस पर कांकेर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
लड़की की रिपोर्ट पर तत्काल एक्शन लेते हुए अपराध दर्ज कर कांकेर थाना प्रभारी की टीम ने रायपुर में आरोपी के ठिकाने पर दबिश दी।
शातिर आरोपी इस दौरान कई बार अपनी लोकेशन को बदलता रहा।
इस पर साइबर सेल के प्रभारी निरीक्षक प्रेमप्रकाश अवधिया द्वारा लगातार पुलिस टीम को लोकेशन अपडेट करते रहने से घेराबंदी कर आरोपी को रायपुर आज सुबह 3 बजे हिरासत में लिया गया।
जांच के दौरान पुलिस ने प्रकरण में आरोपी के विरूध्द थारा 79 बीएनएस अपराध का सबूत पाये जाने से प्रकरण में उपरोक्त धारा जोड़ी गई है।
आरोपी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस ने आरोपी के पास से आपत्तिजनक वीडियो और अन्य साक्ष्य बरामद किए हैं।
इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है और आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *