
राजनांदगांव l राजनांदगांव में एक कांग्रेस नेत्री को विधानसभा चुनाव का टिकट दिलाने के नाम पर 30 लाख रुपये की ठगी का शिकार बनाया गया है। पीड़िता ने पार्षद राजेश गुप्ता चंपू और घनश्याम विश्वकर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
नलिनी मेश्राम ने बताया कि राजेश गुप्ता चंपू ने उन्हें विधानसभा चुनाव में डोंगरगढ़ से कांग्रेस की टिकट दिलाने का झांसा दिया और दो करोड़ रुपये की मांग की। उन्होंने 16 जुलाई को 30 लाख रुपये दिए, लेकिन टिकट नहीं मिला।
नलिनी मेश्राम ने आरोप लगाया कि राजेश गुप्ता चंपू ने उन्हें राहुल गांधी के दूत बताते हुए घनश्याम विश्वकर्मा से मिलवाया और नागपुर से दिल्ली ले गए, लेकिन कांग्रेस के किसी वरिष्ठ नेता से मुलाकात नहीं कराई।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। राजेश गुप्ता चंपू ने कहा कि उन्हें राजनीतिक साजिश का शिकार बनाया जा रहा है।
नलिनी मेश्राम ने कहा कि उन्हें धोखा दिया गया है और उनके पैसे वापस चाहिए। उन्होंने घनश्याम विश्वकर्मा के खिलाफ भी शिकायत करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।
इस मामले में पुलिस ने राजेश गुप्ता चंपू और घनश्याम विश्वकर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है। नलिनी मेश्राम ने कहा कि उन्हें न्याय चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।