स्कूल की छत का प्लास्टर गिरने से 5 स्टूडेंट्स घायल, जिला अस्पताल में इलाज जारी

जांजगीर-चांपा l जिले के ग्राम पुटपुरा में स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में एक दर्दनाक हादसा हुआ। स्कूल की छत का प्लास्टर suddenly गिर गया, जिसमें 5 छात्र घायल हो गए। घायल छात्राओं का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

हादसा दोपहर 1.30 बजे के आसपास हुआ, जब कक्षा 6वीं की 4 छात्राएं और एक छात्र लंच की छुट्टी के बाद खेल रहे थे। अचानक से छत का प्लास्टर गिर गया, जिसमें ये बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों में शिक्षा यादव, पूजा यादव, रिया यादव, सोनम यादव और एक छात्र शामिल हैं।

प्राचार्य टीकम थवाईत ने बताया कि छत का प्लास्टर गिरने से 5 बच्चे घायल हुए हैं, जिनका उपचार जिला अस्पताल में जारी है। शिक्षा यादव को ज्यादा चोट आई है, उसके सिर पर 4 से 5 टांके लगे हैं और पैर में खरोच के निशान हैं।

बच्चों ने बताया कि लगातार पानी गिरने से छत से पानी टपक रहा था और खिड़की, दरवाजे और दीवार में करंट भी आता है। हादसे के बाद स्कूल प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *