
विस्तार
डेस्क बोर्ड l रायपुर के तेलीबांधा इलाके में डोमिनोज पिज्जा के एक आउटलेट में वेज पिज्जा ऑर्डर करने वाले युवकों को नॉनवेज पिज्जा परोसा गया। इसका वीडियो वायरल होने के बाद खाद्य विभाग ने जांच के लिए निर्देशित किया और आउटलेट में छापामार कार्रवाई की।खाद्य विभाग के डिप्टी कमिश्नर डॉक्टर अजय शंकर कनौजिया ने बताया कि सर्वे में शिकायत सही पाई गई है। वेज और नॉनवेज फूड्स एक ही जगह पर मिले और एक ही ओवन में पकाया जा रहा था।आउटलेट को फिलहाल नोटिस जारी किया जाएगा और चार दिनों के भीतर जवाब मांगा जाएगा। नोटिस के जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी।यह पहली बार नहीं है जब राजधानी में इस तरह का मामला सामने आया हो। इससे पहले भिलाई के रिसाली स्थित डोमिनोज आउटलेट में भी वेज और नॉनवेज फूड को एक साथ रखा पाया गया था।