10 साल का बच्चा बम के चपेट में आने से हुआ घायल, पैर के चिथड़े उड़े

गोविन्दा चौहान । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक 10 साल का मासूम IED की चपेट में आ गया है। धमाके से उसके पैर के चिथड़े उड़ गए हैं। इसकी जानकारी मिलते ही CRPF के जवान मौके पर पहुंचे और प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किए हैं।

वहीं आज शनिवार को पटेलपारा का हिड़मा कवासी (10) बकरी चराने के लिए गया हुआ था। इसी दौरान मुरूमपारा के नजदीक IED पर उसका पर आ गया और जोर का धमाका हुआ। इस घटना में उसके पैर के चिथड़े उड़ गए। धमाके की आवाज सुनकर पास में ही मौजूद अन्य ग्रामीण भी पहुंचे। जिन्होंने फौरन उसे घटना स्थल से उठाया और घर लेकर गए। इस बात की जानकारी कुछ देर बाद CRPF के जवानों को मिली। जवान मासूम के घर पहुंचे जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद जवानों ने घायल को फौरन बीजापुर जिला अस्पताल रेफर किया, जहां उसका इलाज जारी है।नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए IED प्लांट कर रखी थी। मामला जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र का है। दरअसल, नक्सलियों ने मुदवेंडी और पीडिया के बीच प्रेशर आईडी प्लांट कर रखी हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *