गोविन्दा चौहान । महासमुंद जिले के एक सरपंच ने सड़क की मांग को लेकर दिल्ली में अनोखा प्रदर्शन किया. दिल्ली की सड़क पर लोटते हुए सरपंच केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के निवास पहुंचे और स्वीकृत पक्की सड़क को शीघ्र बनाने की मांग रखी.ग्राम पंचायत बम्बूरडीह के ग्रामीणों ने चंदा करके अपने गांव के सरपंच शत्रुहन चेलक को दिल्ली भेजा है. सरपंच सड़क निर्माण की मांग को लेकर सड़क पर लोटते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के निवास पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ग्राम बावनकेरा से रामाडबरी तक 2 करोड़ 53 लाख 71 हजार रुपए की स्वीकृत पक्की सड़क के शीघ्र निर्माण की मांग की.

