गोविन्दा चौहान । बिलासपुर।. कोटा इलाके के कोरी डैम में जुआरियों की महफिल सजी थी, जहां पुलिस ने रेड मारकर 22 युवकों को जुआ खेलते पकड़ा। आरोपियों में पार्षद और जनपद सदस्य समेत बिलासपुर के कई रसूखदार शामिल हैं। पुलिस ने जुआरियों के पास से तीन लाख 49 हजार रुपए नगदी, 7 कार और 22 मोबाइल बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि कोटा के कोरी डेम के पास जुएं का फड़ लगाकर लोग लाखों रुपए के हार-जीत का दांव लगा रहे। इस पर तत्काल SDOP कोटा नूपुर उपाध्याय को थाना प्रभारी कोटा के साथ पर्याप्त बल के साथ मौके पर भेजा गया, जहां जुआरियों के 4 फड़ लगे थे। पुलिस को देखकर जुआरियों ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस पार्टी ने घेराबंदी कर जुआरियों को पकड़ लिया। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
