महादेव आईडी का भिलाई दुर्ग मे फैला ऐसा जाल की सट्टा आईडी पाने की चाह मे युवाओं में मची खलबली, अवैध कारोबारीयों पर अंकुश लगाने में पुलिस हुई नाकाम

विस्तार

गोविंदा चौहान
भिलाई:
महादेव आईडी का मुख्य सरगना और उसके सहयोगी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बहुत दूर है। या ऐसा कहे की चाह कर भी पुलिस उन तक नहीं पहुंच सकती। इसी बात का फायदा उठाकर आईडी का मुख्य सरगना सौरभ चंद्राकर और उसके सभी सहयोगी सात समुन्द्र पर बड़ी आसानी से महादेव आईडी का संचालन कर रहे है। सौरभ के भिलाई से होने के कारण यहां भी उसका कारोबार दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है। इस कारोबार में संलिप्त स्तटोरियों के रोब और रुतबे को देखकर भिलाई दुर्ग में महादेव आईडी के प्रति युवाओं का रुझान बढ़ रहा है. ज्यादा कमाने की चाह में युवाओं का एक बड़ा समूह इस कारोबार में उतरने को बेचैन है। जो किसी भी प्रकार से सही नहीं है। या कहे की पुलिस द्वारा महादेव कारोबार पर कोई बड़ा अंकुश नहीं लगाने की वजह से युवाओं में इसके प्रति पैसे का और बड़ी गाड़ियों का आकर्षण बढ़ रहा है जो बड़े खतरे की घंटी है। शहर में चारो तरफ महादेव आईडी के संचालक संष्क्रिय है। जो युवाओं की महादेव आईडी संचानल करने को प्रेरित कर रहे है। इसकी एवज में युवाओं से 10 से 15 लाख रूपये लेकर महादेव आईडी दी जा रही है।

सूत्रों की माने तो दुर्ग भिलाई में लगभग 70 लोगो के पास इस समय महादेव आईडी संचालित है। जिसमें कुछ पार्षद और जनप्रतिनिधियों के भी नाम सामने आ रहे है।पुलिस द्वारा महादेव आईडी संचालको पर किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।जिससे इनका मनोबल बढ़ता ही जा रहा है।

शहर में यहां संचालित होता है महादेव आईडी का बड़ा करोबार

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भिलाई कैलास नगर, जामुल,खुर्सीपर, हाउसिंग बोर्ड, बैकुंठधाम, छावनी शंकर नगर, शांति नगर,सुपेला,कोहका,राधिका नगर,सहित अन्य जगहों पर बड़े पैमाने पर महादेव पेनल का संचालन हो रहा है। कुछ माह पहले ही पुलिस द्वारा जिले भर मे अभियान चालाकर इन अवैध कारोबारियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई थी जिसमे पुलिस के हाथ कई अहम सुराग भी लगे पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को अपने दुबई मे बैठे सरगना सौरभ चंद्राकर और उसके साथी रोहित तिर्की,राज गुप्ता सहित अन्य की पूरी जानकारी मुहैया कराई गई थी। उसके बाद भी पुलिस द्वारा अबतक इन स्तटोरियों के गिरेबान तक पहुंचने मे असफल रही है। अभियान मे पकड़े गए सभी आरोपियों द्वारा फिर से महादेव आईडी का संचालन किया जा रहा है। जिसपर लगाम लगाने की आवश्यकता है। नही तो वो दिन दूर नही ज़ब हर घर मे महादेव आईडी अपना पैर पसार चूका होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *