भिलाई: नेशनल हाईवे में निर्माणाधीन ब्रिज का कार्य चल रहा है। जिसमे आम जनता के आवागमन के लिए जिस सर्विस रोड का उपयोग किया जा रहा है उस सर्विस रोड में बड़े-बड़े गड्ढे बारिश के पानी के कारण बन गए हैं जिससे आम जनमानस को उस मार्ग पर चलने में असुविधा और समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इन गड्ढों के कारण बहुत सारे एक्सीडेंट हो रहे हैं कुछ ही दिनों पहले एक महिला पत्रकार की दुर्घटना में मौत हो गई थी इस सर्विस रोड में कई बड़े बड़े वाहन आते जाते हैं गड्ढों में भरा पानी की छिटककर लोगों के ऊपर जाता है लोग गड्ढों में गिरकर क्षतिग्रस्त हो रहे हैं, इन गड्ढों के कारण आने वाले समय में बड़ी दुर्घटना होने की संभावनाएं है ।
प्रवीण सोनी ने जिलाधीश से जनदर्शन में अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द सर्विस रोड के गड्ढों को भर कर तथा उस रास्ते को पक्का बना कर आम जनता को राहत पहुंचाई जाए इसमें मुख्य रूप से प्रवीण सोनी भारतीय जनता पार्टी वैशाली नगर मंडल उपाध्यक्ष पवन सिंह ,अनिकेत वर्मा उपस्थित हुए।