वेतन मांगने पर नेतागिरी से परेशान लड़कियां पहुंची स्मृति नगर चौकी

दुर्ग: 3 महीने से वेतन नहीं मिलने से दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर हुई लड़कियों ने बताया की स्मृति नगर स्तिथ व्हाई ब्रोकर नाम से संचालित ऑफिस मे कई महिनों से इनके द्वारा काम किया जा रहा था। इसके संचालक मीनल चौहान है। ऑफिस में हमें 10 हजार प्रति महीने का वेतन देने की बात हुई थी लेकिन ज़ब वेतन देने की बात आई तो संचालक मीनल चौहान द्वारा बाहर होने की बात कहकर तालमटोल किया जाने लगा। धीरे धीरे 3 महीने बीत जाने के बाद भी मीनल चौहान ने इन्हे इनका वेतन नहीं दिया तो तीनो लड़कियो ने काम छोड़ दिया। लड़कियों द्वारा ऑफिस पहुंच कर संचालक से अपना वेतन माँगा गया तो संचालक मीनल चौहान द्वारा उन्हें खुद को बीजेपी का नेता बताकर धौंस जमाने लगा और लड़कियो को मीनल चौहान ने अपनी पहुंच पकड़ का हवाला देते हुए कहा की मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता जहा जाओगे मेरे पहुंच पकड़ से तुम्हारी कही सुनवाई नहीं होंगी।हताश होकर पीड़ित लड़कियो ने स्मृति नगर चौकी पहुंच कर मीनल चौहान के खिलाफ शिकायत की लेकिन 20 दिन बीत जाने के बाद भी अभीतक लड़कियों को उनका वेतन नहीं मिल पाया है। पीड़ित लड़कियो ने बताया की बुधवार को मामले मे मुख्यमंत्री और दुर्ग कलेक्टर को शिकायत पत्र देकर संचालक के खिलाफ बकाया वेतन दिलवाने की मांग करने की तैयारी लड़कियो द्वारा की जा रही है। बुधवार को दुर्ग कलेक्टर से खुद को बीजेपी का नेता बताकर वेतन नहीं देने वाले मीनल चौहान की शिकायत की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *