दुर्ग/धमधा: सुविधा हॉस्पिटल के संचालक फैजल खान और उनके साथी संतोष गुप्ता पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बता दे की संचालक और उनके सहयोगी पर हॉस्पिटल में कार्य करने वाली नर्स ने शारीरिक प्रताड़ना और शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाते हुए हॉस्पिटल संचालक फैजल खान और संतोष गुप्ता की लिखित शिकायत दुर्ग पुलिस अधीक्षक और धमधा थाना प्रभारी से की गई थी।शिकायत पाकर धमधा थाना प्रभारी ने मामले की जांच पड़ताल कर दोनों ही आरोपियों पर अपराध क्र 0071/22 आईपीसी की धारा 34,354,354(क )354(घ ) 509 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी संतोष गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। वही संतोष गुप्ता की गिरफ्तारी की भनक मिलते ही आरोपी हॉस्पिटल संचालक फैजल खान फरार हो गया। जिसकी धर पकड़ के लिए पुलिस जगह जगह छापे मारी कर रही है।
पीड़िता पर शिकायत वापिस लेने का संचालक डलवा रहा दबाव
पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे संचालक द्वारा अपने गुर्गो के मध्य से पीड़िता और उसके परिवार को डराना धमकाया जा रहा है। पीड़िता ने बताया की एक अज्ञात महिला जो कुछ ही दिन पहले थाने से निकलते वक़्त पीड़िता को संचालक का नाम लेकर मामले की शिकायत नहीं करने का दबाव बना रही थी अज्ञात महिला ने पीड़िता से खुद को खुद को पत्रकार बताया था। वही दूसरी तरफ इसी महिला के द्वारा थाना प्रभारी धमधा को कॉल कर खुद को वकील बताकर मामले की जानकारी मांगी गई थी। अब इस अज्ञात महिला द्वारा खुद को जनप्रतिनिधि और नाम नीलिमा नेताम बताकर पीड़िता के परिजनों मामला वापिस लेने के लिए डराया धमकाया जा रहा है। बता दे की उक्त महिला की भी पीड़िता द्वारा थाने में शिकायत करने की तैयारी की जा रही है उक्त महिला संचालक को बचाने के लिए खुद को कभी पत्रकार तो कभी वकील और जनप्रतिनिधि बताकर पीड़ित को उसके राजनांदगाव स्थित परिजनों को प्रताड़ित किया जा रहा है।