गोविंदा चौहान दुर्ग: महादेव की नगरी यानी ऑनलाइन सट्टे का वो कारोबार जिसकी जद मे आज छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश भर के युवा चपेट मे आ गए है। बता दे की इस खेल मे युवाओं को रातों रात करोड़पति बनने का हसीन ख्वाब दिखाकर दलदल मे धकेला जा रहा है। इसका मुख्य सरगना सौरभ चंद्राकर और उसकी संगठित गैंग दुबई मे बैठकर पूरे देश मे अपने सट्टे का अवैध कारोबार बड़ी चालाकी से ऑपरेट कर रहे थे। लेकिन तभी इनकी चालाकी पर दुर्ग पुलिस की नजर पड़ी और एक के बाद एक भिलाई दुर्ग मे सौरभ चंद्राकर के लिए काम करने वाले प्यादे पुलिस की गिरफ्त मे फसते चले गए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग पुलिस को सौरभ चंद्राकर, राज गुप्ता, रवि उप्पल, भूपेश जोशी और खुर्सीपार निवासी पिंटू सोनी लोगों के खिलाफ अहम सुराग हाथ लगे है, उसी को बेस बनाकर दुर्ग पुलिस ने इन सभी आरोपियों पर जुआ एक्ट समेत अन्य धाराओं मे मामला पंजीबद्ध किया है। पुलिस सूत्रों का दावा है कि अब इनको पकड़ने की तैयारी की जा रही है। दरअसल ऑनलाइन सट्टा महादेव बुक आईडी के मास्टरमाइंड समेत अन्य पर मामला दर्ज हुआ है। यह केस उनके गुर्गों के मुंह खोलने के बाद दर्ज हुआ।दुर्ग पुलिस आईपीएल क्रिकेट सट्टा को लेकर महादेव आईडी में शामिल लोगों के बारे में पुलिस बीते माह से जांच में जुटी थी जिसे लेकर लगातार महादेव आईडी से जुड़े आरोपियों को दुर्ग-भिलाई से पकड़कर कार्रवाई भी की गई थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ब्लॉक मकान नंबर 3 वनांचल सिटी अम्रपाली जामुन निवासी चेतन जोशी और आलोक सिंह राजपूत ने पुलिस पूछताछ में बताया कि महादेव आईडी के मुख्य संचालक सौरभ चंद्राकर,रवि उप्पल ओपन जोशी भूपेश जोशी और खुर्सीपार के पिंटू सोनी है इनके खिलाफ आरोपियों ने अहम सुराग पुलिस को दिए हैं। अब इसकी बदौलत पुलिस साइबर सेल की टीम इनके मोबाइल नंबर को खंगाल रही है वहीं अभिषेक गौर समेत अन्य आरोपी भी महादेव आईडी से ऑनलाइन सट्टा खिलाने में शामिल हैं।पुलिस द्वारा सौरभ चंद्राकर और उसकी पूरी गैंग की लोकेशन ट्रेस कर पता साजी कर ली गईं है। जल्द ही मामले मे दुर्ग पुलिस द्वारा बड़ा ख़ुलासा करने की तैयारी मे है।
दुबई मे बैठा सौरभ मीडिया संस्थानों को दिखा रहा था कानूनी डर, खुद के पाक साफ होने की दे रहा था दुहाई
दुबई मे बैठे महादेव आईडी के मुख्य सरगना सौरभ चंद्राकर ने मीडिया संस्थानों को कानूनी नोटिस भेजकर पहले डराने का प्रयास किया और खुद को पाक साफ बताता रहा, उसने कानूनी नोटिस मे पत्रकारों और मीडिया संस्थानों पर ही आरोप मढ़ते हुए खुद की मानहानि होने का दावा कर दिया, लेकिन वो कहते है ना बकरे की अम्मा कबतक ख़ैर मनाएगी सौरभ चद्राकर की एक एक एक्टिविटी पर पैनी नजर गड़ाए बैठी दुर्ग पुलिस ने उसके खिलाफ पूरी सबूत जुटाकर मामला पंजीबद्ध कर दिया है, और जल्द मुख्य सरग़ना और उसकी गैंग के सारे लीडर पुलिस के गिरफ्त होंगे।