सिंचाई परियोजनाओं के लिए 41 करोड़ रुपए स्वीकृत

रायपुर : छत्तीसगढ़ शासन ने विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं के निर्माण एवं सुधार कार्यों के लिए 41 करोड़ 93 लाख 10 हजार रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी है योजनाओं के पूरा होने से सैतीस हजार दो सौ एकसठ हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी बेमेतरा जिले के विकासखंड साजा की कुबिया व्याप वर्तन योजनाओं का शीघ्र कार्य मुख्य एवं लघु नहरो का रिमाडलिंग एवं लाइनिंग कार्य के लिए 6 करोड़ 92 लाख 92 हजार रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। योजना के पूरा होने से 501 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिलेगी विकासखंड साजा की करुवा व्यप वतन योजना की मुख्य नहर एवं लघु नहरों का रिमाडलिंग तथा लाइनिंग एवं पक्के कार्य के लिए 17 करोड़ 84 लाख 53 हजार रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है योजना के पूरा होने से 1602 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिलेगी ,कोरबा जिले के विकासखंड पौड़ी उपरोड़ा कि मिनीमाता बागो बाघ माचा डोली की आधार गैलरी का विद्युतीकरण का नवीनीकरण कार्य के लिए 17 करोड़ ₹10000 की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है, विकासखंड कोरबा की हंसदेव बायीं तट नहर के आर,डी,0,00 किलोमीटर से 18 किलोमीटर बाईपास कैनाल एवं पावर केनाल के आर ,डी, 0,00 किलोमीटर से 4 ,40 किलोमीटर तक क्षतिग्रस्त पैरामीटर वॉल का निर्माण कार्य के लिए दो करोड़ 9500000 46000 रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है विकासखंड करतला की चांपा शाखा नहर के आर डी 2000 मिली मीटर से 8000 मिलीमीटर के मध्य बैंड कटिंग कार्य के लिए दो करोड़ 98 लाख 43 हजार रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है योजना के पूरा होने से 33000 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिलेगा, विकासखंड करतला की हसदेव बांगो परियोजना अंतर्गत बायी तट नहर के सोहागपुर वितरक नहर मैं पक्के कार्य एवं लाइनिंग मरम्मत कार्य के लिए 2 करोड़ 45 लाख 20000 रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है, योजना के पूरा होने से 520 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी कांकेर जिला के विकासखंड कोयलीबोडा की लघु जलाशय 89 नहरों का जीणोद्धार एवं नहर लाइनिंग कार्य के लिए दो करोड़ 50 लाख 87 हजार रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है, योजना के पूरा होने से 240 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिलेगी, गरियाबंद जिले के विकासखंड छुरा की पथरी जलाशय का जीणोद्धार कार्य के लिए दो करोड़ 54 लाख 26 हजार रुपए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।

योजना के पूरा होने से 225 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिलेगी विकासखंड फिंगेश्वर की पौरी परियोजना अंतर्गत पितईबंद माइनिंग एवं सबमाइनर का जीणोद्धार एवं नहर लाइनिंग कार्य के लिए दो करोड़ 54 लाख ₹35000 की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है योजना के पूरा होने से1173 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *