
दुर्ग । दुर्ग रेंज में साइबर अपराधों की रोकथाम एवं विवेचना को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की गई। दिनांक 23 दिसंबर 2025 को महिला थाना सेक्टर-06 के बगल में रेंज साइबर थाना एवं साइबर ट्रेनिंग सेंटर भवन हेतु चयनित भूमि का पूजन तथा रक्षित केंद्र दुर्ग में दधीचि प्रशिक्षण हॉल का उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग की उपस्थिति में आयोजन संपन्न हुआ। आयोजन स्थल सेक्टर-06 एवं पुलिस लाइन दुर्ग रहे।
इस अवसर पर कहा गया कि साइबर अपराधों की रोकथाम, विवेचना एवं अन्य विषयों पर नियमित प्रशिक्षण आयोजित होने से पुलिस की कार्यकुशलता और तकनीकी दक्षता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी, जिससे आम जनता को त्वरित और प्रभावी न्याय मिल सकेगा।
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आयूसीएडब्ल्यू), उप पुलिस अधीक्षक लाइन, रक्षित निरीक्षक, साइबर रेंज थाना प्रभारी, उप निरीक्षक, महिला थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
—–000——