दुर्ग में जुआ फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो जगहों से 12 आरोपी गिरफ्तार



दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने जुआ के अवैध फड़ के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुरानी भिलाई और नंदिनी नगर थाना क्षेत्र में की गई, जहां खुलेआम पैसों का दांव लगाकर जुआ खेला जा रहा था।
पुलिस को 21 दिसंबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के एकता नगर श्मशान घाट के पीछे मैदान में कुछ लोग काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर रेड की। कार्रवाई के दौरान सनी सिंहानिया, हर्ष यादव, अनिकेत देवार, हरीश तारक, राजेश यादव, यीशु उर्फ विक्की, रजत साव, राहुल राय और ओमकार सोनी को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से 52 पत्ती ताश, 19,500 रुपये नकद, 5 मोटरसाइकिल और 7 मोबाइल फोन जब्त किए गए।
इसी तरह नंदिनी नगर थाना क्षेत्र में बड़े गांव शासकीय स्कूल के पास जुआ खेले जाने की सूचना पर पुलिस ने दूसरी रेड की। यहां से मनोहर निषाद, वेद प्रकाश देवांगन और सुरेश कुमार सिन्हा को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से 52 पत्ती ताश और 9,750 रुपये नकद बरामद किए गए।
दोनों मामलों में पुरानी भिलाई थाना में अपराध क्रमांक 513/2025 तथा नंदिनी नगर थाना में अपराध क्रमांक 342/2025 दर्ज कर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की गई। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
जुआ फड़ों से कुल मिलाकर लगभग 2 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। इस कार्रवाई में पुरानी भिलाई और नंदिनी नगर थाना पुलिस की अहम भूमिका रही।
दुर्ग पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध जुआ गतिविधियों के खिलाफ आगे भी लगातार अभियान जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *