
दुर्ग । स्मृति नगर थाना क्षेत्र में बीबीए की एक छात्रा से दुष्कर्म और लाखों रुपए की वसूली का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी दीपक ठाकुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार 18 वर्षीय पीड़िता एक निजी कॉलेज में बीबीए की पढ़ाई कर रही है। सेमेस्टर परीक्षा देने वह खम्हरिया स्थित कॉलेज गई थी, जहां उसकी मुलाकात पूजा नाम की युवती से हुई। पूजा ने पीड़िता की पहचान अपने भाई दीपक ठाकुर से कराई। बातचीत के दौरान दीपक ने खुद को प्रभावशाली बताते हुए रायपुर स्थित कलिंगा यूनिवर्सिटी में सीएएफ कोर्स की जानकारी दी और कहा कि इस कोर्स से बड़ी कंपनियों में नौकरी के अच्छे अवसर मिलते हैं।
आरोपी की बातों में आकर पीड़िता ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया। इसके बाद दीपक ने उसे कॉलेज में एडमिशन कराने का झांसा दिया और दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई। 9 अगस्त को आरोपी ने पीड़िता को होटल लैंडमार्क बुलाया, जहां सीएएफ कोर्स का फॉर्म भरने के बहाने उसने होटल के कमरे में उसके साथ दुष्कर्म किया।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने घटना का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे दोबारा उसी होटल में बुलाया और डर के माहौल में अलग-अलग माध्यमों से करीब 9 लाख 50 हजार रुपए की वसूली कर ली।