
दुर्ग । दिनांक 24/11/2025 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला स्वागत मैरिज हॉल, नदी रोड सिरसा के सामने अवैध रूप से धन लाभ अर्जित करने हेतु मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री कर रही है।
सूचना पर तुरंत पुलिस टीम गठित कर मौके पर पहुंचा गया। वहां एक संदेही महिला को घेराबंदी कर पकड़ा गया। विधिवत तलाशी लेने पर सफेद प्लास्टिक झिल्ली में रखा 2.003 किलोग्राम अवैध गांजा (कीमत लगभग ₹2,00,000), बिक्री की नकद राशि ₹1,450, तथा ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन (मॉडल F27 Pro 5G), कीमत ₹3,000 जप्त किया गया।
गिरफ्तार आरोपिया शेख ईदबी, उम्र 41 वर्ष, निवासी ग्राम सिरसा खुर्द, थाना पुलगांव (चौकी जेवरा सिरसा) के विरुद्ध अपराध क्रमांक 573/25, धारा 20(ख), 27(क) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी उ.नि. खगेन्द्र पठारे, आर–1157 बंटी सिंह, महा.आर–355 अनिता भास्कर, तथा आर–647 त्रिलोक नाथ भाटी की सराहनीय भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपिया
- शेख ईदबी, उम्र 41 वर्ष
निवासी ग्राम सिरसाखुर्द, थाना पुलगांव, जेवरा सिरसा