
दुर्ग। दुर्ग जिले में ऑपरेशन विश्वास के तहत नशे के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 21.11.2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि अभिनंदन पैलेस के पीछे दो व्यक्ति खड़े हैं, जिन्हें एक काली बिना नंबर की स्कूटी में दो युवक गांजा से भरा थैला देकर नदी रोड की ओर डिलीवरी कराने जा रहे हैं।

सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना पुलगांव की टीम ने तत्काल घेराबंदी कर संदिग्धों को हिरासत में लिया। पूछताछ एवं तलाशी में उनके पास से मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर वामन यादव, मुकेश वर्मा, योगेश साहू तथा एक विधि संघर्षरत बालक के विरुद्ध धारा 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
कार्रवाई में थाना पुलगांव पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
जप्ती
- लगभग 3 किलो गांजा
- मोबाइल फोन
- स्कूटी
- नगद ₹4,000
आरोपी
- वामन यादव, उम्र 20 वर्ष, उरला मोहन नगर
- मुकेश वर्मा, उम्र 19 वर्ष, उरला मोहन नगर
- योगेश साहू, उम्र 24 वर्ष, घूम, राजनांदगांव
- एक विधि संघर्षरत बालक