छत्तीसगढ़ बजरंग दल द्वारा आतंक के पुतले को बम से जलाया

Durg । दिल्ली लाल किला के समीप कायरतापूर्ण आतंकियों द्वारा किए गए बम धमाके के विरोध में छत्तीसगढ़ बजरंगदल द्वारा आज 4:00 बजे दुर्ग शहीद चौक पर आतंकवाद के पुतले को बम से जलाया तत्पश्चात मौन रखकर बम धमाके में जान गवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी गई , यह कार्यक्रम प्रदेश सहसंयोजक रवि निगम के मार्गदर्शन में एवं जिला मंत्री इंद्रजीत गोस्वामी जिला उपाध्यक्ष प्रिंस राजपूत के नेतृत्व में किया गया , इस विरोध प्रदर्शन में सैकड़ो की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान एवं आतंकवाद के खिलाफ नारे लगाते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित प्रांत के सहसंयोजक रवि निगम ने बताया कि- कायर आतंकवादियों के इन हरकतों से हिंदू समाज डरने वाला नहीं है एवं पूरी मजबूती के साथ अपनी सरकार एवं आर्मी के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ा है , ” बॉर्डर पर भारत की दमदार सेना की वजह से बौखलाए ये अब हमारे देश में रहकर हमारे देश का खाकर ये देश विरोधी हिंदू विरोधी जिहादी आतंकवादी हमारे लोगों को मारना चाह रहे हैं , यह जिहादी आतंकी बड़े पैमाने पर देश को जान माल का नुकसान पहुंचाने की चाह रहे थे किंतु हमारे जवाब एजेंसियों की बदौलत कार्यवाही के बाद अधिकांश बारूद जप्त कर लिया, जिसके बौखलाहट में फरार डाॅ. जिहादी आतंकवादी ने यह आतंकवाद किया।


मैं अपने हिंदू समाज को या बताना चाहता हूं कि इस आतंकी घटना में सभी आतंकवादी डॉक्टर एवं कॉलेज के प्रोफेसर थे , इन्होंने कॉलेज में बम बनाया और न जाने कितने लोगों को बम बनाना सिखाया होगा , अभी दो-तीन दिनों पहले गुजरात एटीएस द्वारा तीन जिहादी आतंकवादी डॉक्टर पकड़े गए जो कि सभी हिंदुओं को करने के लिए जहर एवं जहर रूपी दवाई बना रहे थे , पहले भी कई बार इन जिहादी डॉक्टर के रिपोर्ट आए हैं जिनके मुताबिक इन्होंने कई हिंदू महिलाओं के नसबंदी कर दी, कई हिंदू पुरुषों का नसबंदी किया, कई लोगों को जहर देकर मार डाला है ,
मैं अपने हिंदू समाज को बताना चाहता हूं कि जो भी हमारे हिंदू भाई इन जिहादियों आतंकियों से व्यापार खरीदी बिक्री करते हैं या उनके पास इलाज करवाने जाते है, उन्ही पैसो से ये कुछ जिहादी आतंकी हिंदुओं को मारने के लिए बम एवं जहर बनाते हैं , इसलिए देश के अंदर चल रहे इस आतंकवाद को रोकने के लिए हर हिंदू को हिंदू से व्यापार करना होगा । इस विरोध प्रदर्शन में में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ बजरंग दल प्रांत सहसंयोजक रवि निगम , विभाग सहसंयोजक अजय सेन , जिला मंत्री इंद्रजीत गोस्वामी , जिला अध्यक्ष रवि भारती , जिला उपाध्यक्ष प्रिंस राजपूत , जिला उपाध्यक्ष कमल साव , संगठन प्रभारी ईश्वर गुप्ता , जिला संयोजक पुष्पराज जिला विद्यार्थी प्रमुख रोहित सिंह, जिला सुरक्षा प्रमुख मनोज साहू, पुक्केश्वर निषाद , जिला संपर्क प्रमुख नंदन ओझा , मेडेसरा प्रखंड अध्यक्ष रमाकांत जोशी , शहर उपाध्यक्ष अंकित झा , सूरज साहू, अभिषेक नाग , दीप , संजू नाग , राजेंद्र राजपूत , करण सोनी ,लकी सोनी , शिव सोनी , रोहित सिंह यादव, गोलू, रमाशंकर , हीमेन , परवेश , मानु ,भुनेश्वर , अशोक , ओम , बिट्टू , अजय , सागर , भागी , गैंदलाल , अरुण , सजीवन , अमन , शेखर , सोहन , जीतू , कुबेर, वरदान , रामसागर तिवारी इत्यादि सैकड़ो की संख्या में कार्यकरतागण उपस्थित हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *