किसानों के ₹79 लाख गबन प्रकरण पर छत्तीसगढ़ छात्र पालक संघ का आक्रोश — प्रदेश अध्यक्ष नज़रुल ख़ान ने शासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की


दुर्ग । छत्तीसगढ़ छात्र पालक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री नज़रुल ख़ान ने आज राज्य शासन के उच्च अधिकारियों — मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री, उपमुख्यमंत्री, दुर्ग जिला प्रभारी मंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह — को पत्र लिखकर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग के प्रबंधक द्वारा किसानों के साथ किए गए लगभग ₹79 लाख की धोखाधड़ी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

श्री नज़रुल ख़ान ने पत्र में उल्लेख किया कि बैंक प्रबंधक ने किसानों की मेहनत की गाढ़ी कमाई को गबन कर आर्थिक नुकसान पहुँचाया है। उन्होंने मांग की है कि संबंधित प्रबंधक सुरेंद्र सिंह भुवाल पर आपराधिक मामला दर्ज कर, किसानों की राशि ब्याज सहित वापस लौटाई जाए।

इसके अलावा, प्रदेश अध्यक्ष नज़रुल ख़ान ने जिला सहकारी केंद्रीय समिति मर्या. दुर्ग के प्रबंधक सुरेंद्र सिंह भुवाल से मिलकर उन्हें इस धोखाधड़ी के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए एक मांग पत्र सौंपा।

उन्होंने शासन से आग्रह किया है कि गबन की गई राशि की वसूली दोषियों के भविष्य निधि (Provident Fund) से की जाए, ताकि किसानों को शीघ्र राहत मिल सके।

प्रदेश अध्यक्ष ने इस पूरे प्रकरण की जानकारी जिला सहकारी केंद्रीय समिति मर्या. दुर्ग को ज्ञापन देकर दी है और बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों को भी इस धोखाधड़ी में संलिप्त बताया है। उन्होंने कहा कि जब तक किसानों का पैसा वापस नहीं होता, संघ राज्यभर में आंदोलन करेगा।

नज़रुल ख़ान ने यह भी आरोप लगाया कि प्रबंधक सुरेंद्र सिंह भुवाल, जो इस पूरे प्रकरण में मुख्य रूप से दोषी हैं, उन्होंने उच्च अधिकारियों और राजनीतिक संबंधों का दुरुपयोग करते हुए खुद को निर्दोष साबित करने का प्रयास किया है और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों पर अपराध दर्ज कराकर जिम्मेदारी से बचने की कोशिश की है।

अंत में उन्होंने राज्य शासन से मांग की कि किसानों के साथ हुए इस अन्याय पर तत्काल न्यायिक जांच कराकर प्रबंधक सुरेंद्र सिंह भुवाल के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *