गोंडवाना और भीम आर्मी के संयुक्त तत्वधान में हुआ कलेक्टर परिसर का घेराव व पुतला दहन

सत्येन्द्र बडघरे कवर्धा – जिला मुख्यालय कबीरधाम में एक बार फिर पुलिस घेराव देखने को मिला शहर के चच्पे चप्पे पर पुलिस जवान तैनात रहे ,शहर में एक बार फिर पुलिस ने अनेको बैरीकेट्स लगाए।

दरसल मामला सोमवार का है जब गोण्डवाना और भीम आर्मी के संयुक्त तत्वधान में कवर्धा कलेक्टर कार्यालय का घेराव और पुतला दहन के कार्यक्रम का ऐलान हुआ।

डा. लिंगों

भीम आर्मी और गोण्डवाना के सदस्यों ने पहले शहर के भोजली तालाब चौक पर स्थित आदिवासी भवन में सभा कि तत्पश्चात भारतमाता चौक के लिए रैली नीकालकर कुच किया,
रैली में सैकड़ो के तादात में संगठन को लोक लोग महिला पुरुष सहित सामील हुए ,जहाँ उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा का पुतला दहन कीया।

सदस्य भीम आर्मी

वहीं सभा को संबोधित करते हुए सदस्यों ने भाजपा सरकार और जिले के दोनो विधायकों के खिलाफ खुब नारे बाजी भी कि सभा को संबोधित करते हुए गोण्डवाना समाज के प्रमुख दादा डाक्टर लिंगों ने कहा कि सरकार और सरकार में बैठे जिले के दोनो विधायक आदिवासी और एस टी , एस सी समाज के लोगों का हनन कर रहे है और हमारे अधिकारो से हमे वंछीत किया जा रहा है , जिले में आदिवासी बेटी भी सुरक्षित नही है हमारे धर्म के जगहो पर कब्जा कीया जा रहा है,

कामु बैगा

वही सभा को संबोधीत करते हुए भिम आर्मी के सदस्य ने कहा कि इस सरकार में एस सी और की एस टी वर्ग के लोगो के उपर लगातार अत्याचार हो रहा है इस कारण हम सभी को एक साथ मिलकर लडाई लड़ना है।

कामु बैगा

वही मामले में कामू बैगा ने बताया कि आज सरकार हमारी आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है हमारे जितने भी साथी आने वाले थे उन्हें प्रदेश सरकार के इसारे पर पुलिस ने रास्ते से हि रोक रखा है हमारे साथीयो को रोककर सरकार हमारी आवाज को दबाना चाहती है ,हमारे हजारो साथी जिले के विभीन्न थाना क्षेत्रो में अभी भी फ़से हुए है।आखीर मामला जो भी हो परंतु दिपावली त्योहार के पहले ऐसी नाकाबंदी से सहर के व्यापारीयों में नाराजगी भी दिखी साथ ही शहर विभीन्न मार्गो के बंद होने के कारण आम नागरीको को भी भटकना पड़ा अब आम आद‌मी से लेकर स्कुली बच्चो कि तकलीफों को भला कौन समझे यह एक सोचने वाली बात है वही शहर में हजार पुलीस जवान कि तैनाती भी अपने आप में एक बड़ी बड़ा सवाल खड़े करती है,
दिन भर चले आन्दोलन के बाद पुतला दहन और ज्ञापन का कार्य संपन्ना हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *