
दुर्ग । दुर्ग जिले में लगातार हो रही मंदिर चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की धरपकड़ हेतु टीम गठित की गई थी। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति जेल तिराहा देवांगन होटल के पास आपस में चोरी की बात कर रहे थे। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर आदर्श द्विवेदी और पवन साहू को हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में दोनों ने थाना पद्मनाभपुर क्षेत्र के 06 मंदिरों में चोरी करना स्वीकार किया:
- राधा कृष्ण हनुमान मंदिर, कसारीडीह से लगभग 3500 रुपये।
- शनिदेव मंदिर, बोरसी हाट बाजार की दान पेटी से लगभग 3000 रुपये।
- राम जानकी मंदिर, कोहका चौक की दान पेटी से लगभग 10000 रुपये।
- तीन दर्शन मंदिर, कोहका चौक की दान पेटी से लगभग 6000 रुपये।
- हनुमान मंदिर, कोहका चौक से चिल्लर पैसे।
- शिव मंदिर, भेलवा चौक नेहरू नगर की दान पेटी से चिल्लर पैसे।
आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल स्प्लेंडर एवं लोहे का रॉड जप्त किया गया। आरोपियों को थाना पद्मनाभपुर के अपराध क्रमांक 313/2025 धारा 331(4), 305(1), 3(5) बीएनएस एवं अपराध क्रमांक 314/2025 धारा 331(4), 305(1), 3(5) बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इस कार्यवाही में थाना पद्मनाभपुर एवं एसीसीयू टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी
- आदर्श द्विवेदी, उम्र 19 वर्ष, कादम्बरी नगर, थाना मोहन नगर।
- पवन साहू, उम्र 18 वर्ष, कादम्बरी नगर, थाना मोहन नगर।