
महासमुंद। नेशनल हाइवे 53 पर तेज रफ्तार बाइक चलती ट्रक के पीछे जा भिड़ी। दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि स्पोर्ट बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मृतकों की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है, हालांकि दोनों आरंग क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं।
यह घटना तुमगांव थाना क्षेत्र के शेरे पंजाब होटल के पास गुरुवार रात हुई। जानकारी के मुताबिक बाइक और ट्रक दोनों घोड़ारी से तुमगांव की ओर जा रहे थे। तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सीधे ट्रक के पीछे जा टकराई। हादसे में दोनों बाइक सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।
आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है और मामले की जांच कर रही है।