
बिलासपुर। 11 जुलाई 2025 से सावन महीने की शुरुआत हो रही है, जो 9 अगस्त तक चलेगा। सावन के दौरान शिव भक्त भोलेबाबा के प्रसिद्ध देवालयों में दर्शन करने और कांवड़ यात्रा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में यात्रा करते हैं। भक्तों की सुविधा के लिए रेलवे ने श्रावणी मेले पर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।
गोंदिया-मधुपुर-गोंदिया के बीच गाड़ी संख्या 08855/08856 के तहत 8 फेरे में ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन गोंदिया से प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को 11 जुलाई से 4 अगस्त तक चलेगी। वहीं, मधुपुर से हर शनिवार और मंगलवार को 12 जुलाई से 5 अगस्त तक वापसी करेगी।
मध्यप्रदेश के यात्रियों के लिए भी खुशखबरी है। रानी कमलापति, बीना और इटारसी स्टेशन से भी यह स्पेशल ट्रेन गुजरेगी। इसके साथ ही सूबेदारगंज-उधना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन में 13-13 अतिरिक्त फेरे लगाए गए हैं। यह ट्रेन 7 जुलाई से 29 सितंबर तक चलेगी। इससे मध्यप्रदेश समेत उत्तर और पश्चिम भारत के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।