बिलासपुर में कोरोना का बड़ा विस्फोट, 10 मरीज मिले, हाईकोर्ट के जज भी संक्रमित

बिलासपुर । बिलासपुर में पिछले एक सप्ताह में 10 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से चार नए मामले शुक्रवार को सामने आए। हैरानी की बात है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इन नए मामलों की जानकारी नहीं थी।

जस्टिस का कोरोना संक्रमित होना बना सबब

हाईकोर्ट के जस्टिस राकेश मोहन पांडेय छुट्टी मनाने के बाद 4 जून को वापस लौटे थे, तब उनकी तबीयत बिगड़ गई। कोरोना के लक्षण दिखने पर उन्होंने आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद से जस्टिस पांडेय होम आइसोलेशन में हैं।

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही आई सामने

4 जून को जस्टिस के कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद, 5 जून को मॉकड्रील का आयोजन किया गया, जिसमें जिला प्रशासन के अधिकारियों ने दावा किया कि जिले में कोरोना के नए मामले नहीं मिले हैं। हालांकि, बाद में रायपुर से कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि हुई।

संक्रमित मरीजों की जानकारी

सभी 10 कोरोना संक्रमित मरीज शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से हैं, जिनमें राजकिशोर नगर, नेहरू चौक, तोरवा, गुलाबनगर, हेमेनगर और आरके नगर शामिल हैं। इनमें एक 8 साल की बच्ची और 4 महिलाएं भी शामिल हैं।

स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां

सिम्स अस्पताल में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए 30 बेड तैयार किए गए हैं, और जरूरत पड़ने पर 20 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की जा सकती है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि बुखार, खांसी या सांस संबंधी दिक्कत महसूस होने पर तुरंत टेस्ट कराएं और संक्रमित पाए जाने पर खुद को आइसोलेट करें ¹.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *