
भिलाई । भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र स्थित गणेश मार्केट के पास एक गद्दे की दुकान में शुक्रवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन घटना के दौरान इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दुकान से धुएं और आग की ऊंची लपटें उठने लगीं, जिससे आसपास के दुकानदार और राहगीर घबरा गए।
स्थानीय लोगों ने तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि आग से दुकान को भारी नुकसान हुआ है।
फिलहाल पुलिस और फायर विभाग आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।