भिलाई में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी दंपती गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रह रहे थे भारत में



दुर्ग । दुर्ग जिले में गठित स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने भिलाई के सुपेला क्षेत्र से अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिक शाहीदा खातून उर्फ ज्योति और मोहम्मद रासेल शेख को गिरफ्तार किया। दोनों दंपती फर्जी पहचान और दस्तावेजों के आधार पर वर्ष 2017 से भारत में निवासरत थे।

जांच में सामने आया कि महिला वर्ष 2009 में बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत आई थी और मुंबई में मजदूरी कार्य के दौरान रासेल से संपर्क में आई। बाद में दोनों ने बांग्लादेश में विवाह किया और 2017 में पासपोर्ट और वीजा पर भारत आए। वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी दोनों भारत में रह रहे थे और सुपेला क्षेत्र में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पहचान छिपाकर रह रहे थे।

दंपती ने आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र और बैंक खातों सहित कई दस्तावेज कूटरचित तरीके से तैयार कर भारत में अपनी पहचान भारतीय नागरिक के रूप में स्थापित करने का प्रयास किया। इसके लिए उन्होंने मुंबई और भिलाई में फर्जी पते और नामों का प्रयोग किया।

पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे मूल रूप से बांग्लादेश के जिला जेस्सोर के निवासी हैं। उन पर भारतीय न्याय संहिता 2023, विदेशी नागरिक विषयक अधिनियम 1946, भारतीय पासपोर्ट अधिनियम 1967 एवं पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) अधिनियम 1920 की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

उक्त कार्रवाई एसटीएफ द्वारा अवैध घुसपैठियों की पहचान और निष्कासन हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *