
महासमुंद । महासमुंद जिले के पिथौरा एसडीएम ने रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने पर पंड्रीपानी पटवारी विजय प्रभाकर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। एसडीएम ने पटवारी को 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है।
ग्रामीणों ने की थी कार्रवाई की मांग
पिथौरा ब्लाक के ग्राम पेंड्रावन के ग्रामीणों ने कलेक्टोरेट पहुंचकर पटवारी का रिश्वत लेते वीडियो दिखाकर कार्रवाई की मांग की थी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि पटवारी विजय प्रभाकर ने खसरा, बी वन देने के एवज में 500 रुपये की रिश्वत ली थी।
वीडियो में दिख रही है रिश्वत की मांग
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पंड्रीपानी हल्का नंबर 50 के पटवारी विजय प्रभाकर खसरा, बी वन निकालने के नाम पर 500 रुपये की मांग कर रहे हैं और उनके हाथ में 500 का नोट दिख रहा है।
निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग
ग्रामीणों ने निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की है। साथ ही आरोप लगाया है कि पेंड्रावन के पटवारी विनय पटेल पटवारी संघ के अध्यक्ष हैं और रिश्वत लेने के वीडियो को डिलीट करने का दबाव बना रहे हैं।