
बीजापुर । बीजापुर जिले के गलगम और नडपल्ली की पहाड़ियों में पिछले 30 घंटों से पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। सूत्रों के मुताबिक, इलाके में 100 से ज्यादा नक्सलियों की मौजूदगी बताई जा रही है, जिन्हें सुरक्षाबलों ने चारों ओर से घेर लिया है। इस मुठभेड़ में अब तक दो जवान घायल हो चुके हैं, जिन्हें हेलीकॉप्टर के माध्यम से रायपुर रेफर किया गया है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है।
गलगम, नडपल्ली और आसपास के गांवों में भय का माहौल बना हुआ है। मोर्चे पर डटे जवानों को हेलीकॉप्टर से पानी और राशन की आपूर्ति की जा रही है, साथ ही अतिरिक्त बैकअप फोर्स भी भेजी जा रही है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों के बीच कई बड़े लीडर भी मौजूद हैं। मुठभेड़ खत्म होने के बाद ही मौके की स्थिति और नुक़सान का सही आकलन किया जा सकेगा।