
कोरबा । कोरबा जिले के कटघोरा-अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक सब्जी व्यवसायी की मौत हो गई [1]। यह हादसा पाली थाना क्षेत्र के माखनपुर स्कूल के पास हुआ, जहां एक कार ने मोपेड को टक्कर मार दी [1]।
मोपेड सवार की मौके पर ही मौत
हादसे में मोपेड सवार 35 वर्षीय राम प्रसाद पावले की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक चेटवा भावना चैतमा का रहने वाला था और वह सब्जी का व्यवसाय करता था [1]। वह गांव-गांव घूमकर सब्जियां बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।
स्थानीय लोगों ने बताया कार की तेज गति कारण
स्थानीय लोगों के अनुसार, कार बेहद तेज गति से आई और सीधे मोपेड से टकरा गई। यह हादसा इतना दर्दनाक था कि मोपेड सवार की मौके पर ही मौत हो गई [1]।