
रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दिल्ली दौरे पर होंगे। सीएम साय दोपहर 2.15 बजे की फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे और शाम 4.40 बजे राष्ट्रीय राजधानी पहुंचेंगे। इस दौरान वे केंद्रीय नेताओं से मुलाकात करेंगे, जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात होगी।
सूत्रों के मुताबिक, इस मुलाकात में मंत्रिमंडल विस्तार और निगम-मंडल में नियुक्ति पर चर्चा हो सकती है। इसके अलावा, नड्डा के आगामी दिनों में छत्तीसगढ़ दौरे पर भी चर्चा हो सकती है। नगरीय निकाय चुनाव से पहले ही छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा जोरों पर है, जिसमें दो विधायकों को मंत्री बनाया जाना है।
मंत्री पद के लिए जिन दो विधायकों के नाम सबसे ज्यादा चर्चा में हैं, उनमें रायपुर उत्तर से पहली बार विधायक बने पुरंदर मिश्रा और दुर्ग शहर के विधायक गजेंद्र यादव का नाम प्रमुख है। इसके अलावा, अमर अग्रवाल, अजय चंद्राकर, राजेश मूणत में से किसी को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है ¹।