बस्तर: पुलिस और सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, दो इनामी माओवादी ढेर

मुठभेड़ में मारे गए 10 लाख के इनामी हार्डकोर नक्सली

बस्तर पुलिस एवं क्षेत्र में तैनात DRG, बस्तर फाइटर्स, STF, CAF और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और लोकतंत्र की रक्षा हेतु लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सुकमा जिले के गुंडराजगुड़ेम क्षेत्र में एक बड़ी मुठभेड़ हुई, जिसमें दो हार्डकोर इनामी माओवादी मारे गए।

गुंडराजगुड़ेम मुठभेड़ का पूरा घटनाक्रम

सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान के तहत 28 फरवरी 2025 को सुकमा DRG एवं 203 कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम को शीर्ष माओवादियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली। इस पर पुलिस दल ने गुंडराजगुड़ेम क्षेत्र की ओर कूच किया।

1 मार्च 2025 को सुबह लगभग 9:00 बजे जंगल-पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षाबलों और सशस्त्र माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। यह मुठभेड़ रुक-रुक कर काफी समय तक चली। जब गोलीबारी थमी तो सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें दो इनामी नक्सलियों के शव बरामद हुए।

मारे गए माओवादियों की पहचान

मुठभेड़ में ढेर किए गए दोनों नक्सली एसीएम (एरिया कमेटी मेंबर) स्तर के थे और उन पर कुल 10 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

  1. सोड़ी लिंगे – महिला माओवादी, एसीएम (एरिया पड़ियारो पोल्लो अध्यक्ष), पश्चिम बस्तर बीजापुर क्षेत्र, इनाम: ₹5 लाख।
  2. पोड़ियाम हड़मा – पुरुष माओवादी, एसीएम (जनताना सरकार अध्यक्ष), पश्चिम बस्तर बीजापुर, इनाम: ₹5 लाख।

बरामद हथियार एवं अन्य सामग्री

मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और नक्सली सामग्री बरामद की:

  • 1 नग बीजीएल लॉन्चर
  • 1 नग 12 बोर रायफल
  • 5 नग बीजीएल सेल
  • 5 नग 12 बोर रायफल के जिंदा राउंड
  • 1 नग वायरलेस सेट
  • 4 नग बीजीएल कॉटीज
  • भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, नक्सली साहित्य एवं दैनिक उपयोगी सामान

बस्तर पुलिस का संकल्प

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने कहा कि पुलिस बल एवं अन्य सुरक्षाबल पूरी कर्तव्यनिष्ठा और साहस के साथ लोकतंत्र एवं क्षेत्र की शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कार्य कर रहे हैं। आने वाले दिनों में नक्सल उन्मूलन के लिए हमारे प्रयास और भी मजबूत होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *