रायपुर के मोवा ओवरब्रिज का मरम्मत कार्य पूरा होने के बावजूद नया डामरीकरण एक दिन भी नहीं टिक पाया, उपमुख्यमंत्री और पीडब्लूडी मंत्री अरुण साव ने किया निरीक्षण

रायपुर । रायपुर के मोवा ओवरब्रिज का मरम्मत कार्य पूरा होने के बावजूद नया डामरीकरण एक दिन भी नहीं टिक पाया और सड़क से उखड़ने लगा। इसके बाद उपमुख्यमंत्री और पीडब्लूडी मंत्री अरुण साव ने मौके पर औचक निरीक्षण किया और गुणवत्ता विहीन काम को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई।

उन्होंने जांच कराने के निर्देश दिए और तीन दिन में रिपोर्ट मांगी। अरुण साव ने कहा कि गुणवत्ता विहीन कार्य में जो दोषी होंगे, चाहे वो ठेकेदार हो या अधिकारी, उस पर तत्काल कार्रवाई होगी और गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा।

मंत्री ने आगे कहा कि जितने भी खराब काम हुए हैं, उसको तत्काल उखाड़कर दोबारा बनाया जाएगा। इसके लिए जिम्मेदार खराब काम करने वाले अधिकारी और ठेकेदार होंगे। मोवा ओवरब्रिज को 3 जनवरी से 8 जनवरी तक बंद किया गया था और इस दौरान इसमें रिपेयरिंग का कार्य किया जा रहा था, लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदार ने गुणवत्ता विहीन काम किया गया जिसकी जांच होगी।

शुक्रवार को पीडब्लूडी मंत्री अरुण साव मोवा ओवरब्रिज का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण करते हुए उन्होंने अधिकारी और ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई। इंजीनियर और ठेकेदारों से सवाल पूछते हुए कहा कि धूल की परत के ऊपर कैसे पेस्टिंग होगा। मंत्री स्वयं मटेरियल को हटाते हुए मटेरियल के नीचे धूल की परत को इंजीनियर और ठेकेदार को दिखाते हुए कहा ऐसा काम होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *