
खैरागढ़ । खैरागढ़ के ठेलकाडीह थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना घटी, जहां 21 वर्षीय विक्की यादव ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
विक्की यादव एबीसी फैक्ट्री में काम करता था और कुछ समय से वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। इतना ही नहीं, उसने अपना मोबाइल फोन भी बेच दिया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और परिजनों और दोस्तों से पूछताछ कर रही है ताकि आत्महत्या के सही कारणों का पता लगाया जा सके।
परिजनों ने बताया कि विक्की ने अपनी बहन की चुनरी का इस्तेमाल कर फांसी लगाई थी। ठेलकाडीह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आत्महत्या के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।