
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने करने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह मामला बसदेई चौकी क्षेत्र के सरमा गांव की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, किसी और गांव के पुरुष का किसी और गांव की महिला से संबंध था, जिसे ग्रामीणों ने पकड़ा। इसके बाद मामले को लेकर हो हल्ला और विवाद हो रहा था। इसे शांत कराने बसदेई चौकी की पुलिस पहुंची थी। इस दौरान पुलिस के साथ ग्रामीणों ने गाली-गलौच करते हुए मारपीट भी की है।
इस मामले में बसदेई पुलिस 5 ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है।