

दुर्ग । सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज 09 जनवरी 2026 को बस स्टैंड, दुर्ग में यातायात पुलिस दुर्ग, बालाजी ब्लड बैंक एवं श्री गणेश विनायक फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर एवं निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।

यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए जनभागीदारी अत्यंत आवश्यक है। प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं से यातायात नियमों का पालन प्रारंभ करना चाहिए तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए।
नेत्र जांच शिविर के दौरान जिन व्यक्तियों को चश्मे की आवश्यकता पाई गई, उन्हें निःशुल्क चश्मों का वितरण किया गया। यह शिविर विशेष रूप से बस चालक, कंडक्टर एवं ऑटो चालकों को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया, क्योंकि दृष्टि की कमजोरी भी सड़क दुर्घटनाओं का एक प्रमुख कारण होती है। शिविर में कुल 86 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया।
रक्तदान शिविर में यातायात पुलिस के जवानों के साथ-साथ आम नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। रक्तदान करने वाले सभी लोगों को हेलमेट एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस शिविर में कुल 52 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, नशे की अवस्था में वाहन न चलाने तथा अन्य लोगों को भी यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई।
यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा 01 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक जिले में सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, सुरक्षित परिवहन को बढ़ावा देने एवं आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है।
आज आयोजित रक्तदान एवं नेत्र जांच शिविर का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना तथा चालकों की दृष्टि क्षमता को बेहतर बनाकर सुरक्षित वाहन संचालन को प्रोत्साहित करना रहा।