
- उतई और नेवई क्षेत्र में चोरी एवं लूट की घटना को अंजाम देने वाले ईरानी गैंग का पर्दाफाश।
- आरोपियों द्वारा दुर्ग जिले के 04 अलग-अलग स्थानों पर चोरी और लूट की घटनाएं की गई थीं।
- नकली पुलिस बनकर घर के आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात की चोरी की गई थी।
- उतई पुलिस और एसीसीयू टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर सकुर्लेट जारी किया गया।
- आरोपियों के भागने के संभावित सभी रास्तों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई।
- पहचान होने पर आरोपी घर से फरार हो गए थे।
- चश्मा बेचने के बहाने रैकी कर घटना को देते थे अंजाम।
- कब्जे से स्कूटी, मोबाइल, सोने-चांदी के जेवर, नगदी रकम और घटना में उपयोग किए कपड़े जप्त।
दुर्ग । दुर्ग पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर चोरी एवं लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर ऑपरेशन विश्वास के तहत उतई पुलिस ने कार्रवाई की।
सूचनाकर्ता टामिन बंजारे निवासी ग्राम मर्रा द्वारा 04.11.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दोपहर 12:45 से 13:15 बजे के बीच दो अज्ञात व्यक्ति सिविल कपड़ों में घर पर पहुंचे और खुद को पुलिस बताते हुए ड्रग्स बेचने की शिकायत का हवाला देकर घर की तलाशी ली। इस दौरान आलमारी से सोने का मंगलसूत्र, पायल, बिछिया और झुमका चोरी कर ले गए।
रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 444/2025 धारा 305(क), 332 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। ग्राम मर्रा, गाड़ाडीह, पाटन से रायपुर जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच में आरोपी दिखाई दिए, जिसके आधार पर फोटो आसपास के जिलों में सकुर्लेट किया गया। तरीका-वारदात ईरानी गैंग से मिलता-जुलता होने पर रायपुर क्राइम ब्रांच से भी सहयोग लिया गया।
आरोपियों की पहचान मिस्कीन अली उम्र 38 वर्ष और महवाल अली उम्र 35 वर्ष, दोनों निवासी दलदल सिवनी रायपुर के रूप में हुई। दोनों घटना के बाद परिवार को बाहर जाने का कहकर फरार हो गए थे। मुखबिर की सूचना पर दोनों को पकड़ा गया। कड़ाई से पूछताछ पर उन्होंने ग्राम मर्रा में नकली पुलिस बनकर की गई चोरी स्वीकार की।

दोनों आरोपी फेरी लगाकर चश्मा बेचने के दौरान क्षेत्र की रैकी कर वारदात करते थे। घटना वाले दिन वे नीले रंग की स्कूटी एक्सेस 125 बिना नंबर के साथ अमलेश्वर होते हुए पाटन पहुंचे और ग्राम मर्रा में सुनसान घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बाद में रायपुर पहुंचकर आभूषण को एक दुकान में बेचकर 66,000 रुपये आपस में बांट लिए।

आरोपियों ने इससे पहले नेवई थाना क्षेत्र, रिसाली सेक्टर भिलाई, मैत्री नगर और गाड़ाडीह में भी चोरी-लूट की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया। जप्त मंगलसूत्र को पीड़िता से पहचान कराया गया।
आरोपियों से स्कूटी, मोबाइल, घटना में पहने कपड़े, सोने-चांदी के जेवर और 20,000 रुपये नगद जप्त कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
अपराध क्रमांक: 444/2025
धारा: 305(क), 332 बीएनएस
आरोपी:
- मिस्कीन अली, उम्र 38 वर्ष, निवासी दलदल सिवनी, थाना पंडरी, जिला रायपुर
- महवाल अली, उम्र 35 वर्ष, निवासी दलदल सिवनी, थाना पंडरी, जिला रायपुर
जप्त संपत्ति:
- नीली स्कूटी एक्सेस 125 (बिना नंबर) — 50,000 रुपये
- मोबाइल — 10,000 रुपये
- सोने-चांदी के आभूषण — 70,000 रुपये
- नगदी — 20,000 रुपये