बिलासपुर पुलिस ने सतनामी समाज पर विवादित बयान देने वाले कथावाचक को किया गिरफ्तार


बिलासपुर: सतनामी समाज पर विवादित बयान देने वाले कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज को बिलासपुर पुलिस ने आज कथास्थल से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने कथावाचक आशुतोष चैतन्य को 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।

कोर्ट परिसर में हंगामा

इस दौरान न्यायालय परिसर में जमकर हंगामा हुआ। बड़ी संख्या में लोग कोर्ट आए थे, भीड़ के बीच हंगामा हुआ। असामाजिक तत्वों पर कोर्ट परिसर में गाली गलौच का आरोप लगाया जा रहा है। अधिवक्ताओं ने असामाजिक तत्वों को कोर्ट परिसर से खदेड़ा।

सतनामी समाज ने किया था थाने का घेराव

बता दें कि तखतपुर के टिकरीपारा में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा महापुराण में कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज ने सतनामी समाज को लेकर आपत्तिजनक बातें कही थी, जो सोशल मीडिया के जरिए तेजी से वायरल हुई। समाज के लोगों को इस बात की भनक लगते ही आक्रोशित हो गए। कथावाचक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर समाज के लोगों ने तखतपुर थाने का घेराव किया था। स्थिति को देखते हुए थाने में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात करना पड़ा था।

पुलिस की कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी के निर्देश पर कथावाचक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के धारा 353 (2) के साथ एससी-एसटी एक्ट की भी धारा जोड़ी गई थी। पुलिस ने कथावाचक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *