
दुर्ग । दिनांक 10.08.2025, थाना पुरानी भिलाई, जिला दुर्ग — 09.08.2025 की रात लगभग 11:30 बजे भिलाई-03 में पारिवारिक कलह के चलते सगे भाई ने अपने मंझले भाई की हत्या कर दी। घटना के समय अभियुक्त शरद कुमार ठाकुर और मृतक डामन सिंह ठाकुर के बीच गाली-गलौज और झगड़ा हो रहा था। इसी दौरान आरोपी ने घर में रखे लकड़ी फाड़ने के टंगिया से डामन सिंह ठाकुर के गर्दन पर हमला कर दिया।
बीच-बचाव करने पहुंचे प्रार्थी को भी आरोपी ने टंगिया से मारकर पीठ और गाल पर चोट पहुंचाई। गंभीर रूप से घायल डामन सिंह ठाकुर को परिजन शासकीय अस्पताल सुपेला ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दुर्ग अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई।
प्रार्थी की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर हत्या का अपराध दर्ज किया। विवेचना टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शरद कुमार ठाकुर (उम्र 27 वर्ष, निवासी डबरापारा, दक्षिण रेलवे पटरी किनारे, भिलाई-03) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा। मामला अप. क्रं. 309/2025 धारा 103(1) बीएनएस के तहत दर्ज है।