
तेलीबांधा । तेलीबांधा थाना पुलिस ने अपराध नियंत्रण के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया है। बीते सप्ताह भर में इलाके में दो हत्याओं, हत्या के प्रयास और दर्जन भर चोरी की घटनाओं से परेशान स्टाफ ने सोमवार को थाने का शुद्धिकरण किया।
इस दौरान पुलिसकर्मियों ने श्रीफल (नारियल) फोड़कर थाने का शुद्धिकरण किया। हालांकि, इस अनुष्ठान के बाद थाना और राजधानी पुलिस की किरकिरी हो रही है। लोगों का कहना है कि पूजा के बजाए सही पुलिसिंग की जाए तो घटनाएं थमेंगी।
बीते सप्ताह भर में तेलीबांधा इलाके में पहले 16 सितंबर को रेस्टोरेंट कर्मी युवती योगिता साहू और फिर 22 को अंबिकापुर के ड्राइवर ईश्वर राजवाड़े की हत्या हुई। इसके अलावा हत्या के प्रयास और दर्जन भर चोरी की घटनाएं हुईं।
लोगों का कहना है कि पुलिस को पूजा के बजाए अपनी ड्यूटी पर ध्यान देना चाहिए। पेट्रोलिंग टीम को सड़क पार कर ईश्वर के पास पहुंचना चाहिए था, तो उसकी जान बच जाती।