भुईया पोर्टल में छेड़छाड़ कर जमीनों से फर्जीवाड़ा करने वाले नेटवर्क पर नंदनी नगर पुलिस और एसीसीयू की बड़ी कार्रवाई, एक और आरोपी गिरफ्तार



• दुर्ग जिले के विभिन्न थानों में दर्ज भुईया पोर्टल में छेड़छाड़ के मामलों में 01 आरोपी की गिरफ्तारी।
• पटवारी का यूजर आईडी और पासवर्ड इस्तेमाल कर भुईया पोर्टल में जमीनों से छेड़छाड़ करते थे आरोपी।
• अब तक 01 विधि से संघर्षरत बालक सहित कुल 10 आरोपी गिरफ्तार।
• प्रकरण में आगे और गिरफ्तारियां संभावित, विवेचना जारी।
• थाना नंदनी नगर और एसीसीयू की संयुक्त कार्रवाई।



दुर्ग । तहसीलदार राधेश्याम वर्मा द्वारा 13.08.2025 को थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि ग्राम अछोटी एवं मुर्मुंडा, तहसील अहिवारा के भुईया सॉफ्टवेयर को अज्ञात आरोपियों द्वारा हैक कर उसमें छेड़छाड़ की गई तथा फर्जी तरीके से भारतीय स्टेट बैंक शाखा नंदनी नगर से 36,00,000 रुपए का अवैध आहरण किया गया।

जांच में सामने आया कि
आरोपी दिनुराम यादव, एसराम बंजारे एवं अन्य सहयोगियों ने षड्यंत्रपूर्वक ऑनलाइन राजस्व अभिलेखों में छेड़छाड़ कर मूल खसरा नंबरों के रकबे में अवैध परिवर्तन किया, नए खसरा नंबर तैयार किए और उनका दुरुपयोग कर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर ऋण प्राप्त किया। इस संबंध में अपराध धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 3(5) BNS एवं 66C आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

जांच में यह भी पाया गया कि बैंक से निकाले गए 36 लाख रुपए में से 20,26,547 रुपए नंदकिशोर साहू के खाते में स्थानांतरित किए गए। आरोपियों द्वारा जिले के ग्राम मुर्मुंडा, अछोटी, बोरसी, चेटुवा में शासकीय जमीनों के खसरा एवं रकबा में छेड़छाड़ कर विभिन्न बैंकों से लोन लेकर आर्थिक लाभ अर्जित किया गया।

इन्हीं शिकायतों के आधार पर
• थाना नंदनी नगर में अपराध क्रमांक 201/2025
• थाना कुम्हारी में अपराध क्रमांक 154/2025
• थाना अमलेश्वर में अपराध क्रमांक 101/2025
पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

विवेचना के दौरान पूर्व में आरोपी एन.के. साहू, अमित कुमार मौर्य और गणेश प्रसाद तंबोली को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में पता चला कि अशोक उरांव द्वारा पटवारी का यूजर आईडी, पासवर्ड एवं ओटीपी उपलब्ध कराया जाता था। आगे की कार्रवाई में अशोक उरांव, कोमल साहू, कौशल फेकर, ओमप्रकाश निषाद, देवानंद साहू, शिवचरण कौशल को 25.11.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

आज विवेचना में प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर गिरधर बंजारे उर्फ अमन बंजारे, उम्र 33 वर्ष, निवासी जांजगीर-चांपा को भुईया सॉफ्टवेयर में अवैध लॉगिन एवं छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया।


इस कार्रवाई में थाना नंदनी नगर एवं एसीसीयू यूनिट की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

नाम आरोपी:

  1. गिरधर बंजारे उर्फ अमन बंजारे, उम्र 33 वर्ष, जांजगीर-चांपा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *